खेत में नमक डालकर रखा था युवती का कटा सिर, नौ दिन बाद बरामद

हत्यारोपी शेख बेलाल की तलाश जारी
रांची, 12 जनवरी पुलिस ने ओरमांझी में मृत मिली युवती का सिर बरामद कर लिया है। नौ दिनों बाद पुलिस ने युवती का सिर रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के चंदवे बस्ती से बरामद किया है। अभी तक संदिग्ध हत्यारोपी के तौर पर माना जा रहा शेख बेलाल के खेत से ही सिर बरामद किया गया है। सिर को नमक में डालकर रखा गया था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने नमक डालकर सिर को गलने के लिए छोड़ दिया था। बता दें कि पुलिस ने युवती की सिर कटी लाश मिलने के बाद सिर खोजने वाले को 5 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी।
बीते तीन जनवरी को ओरमांझी के जंगल में युवती की सिर कटी लाश मिली थी। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने युवती के सिर को बरामद करने में सफलता हासिल की है। युवती की हत्या मामले में संदिग्ध हत्यारोपी शेख बेलाल की तलाश अभी जारी है। घटनास्?थल पर स्निफर डॉग को भी लाया गया है। युवती का वस्?त्र अबतक बरामद नहीं हुआ है। शेख बेलाल की दूसरी पत्नी और बेटा हिरासत में हैं। पत्नी की निशानदेही पर ही सिर बरामद हुआ है। तीन जनवरी को ओरमांझी थाना क्षेत्र में साईं नाथ विश्वविद्यालय के बगल में युवती की सिर कटी निर्वस्त्र लाश मिली थी। सिर को नमक डालकर नष्ट करने की तैयारी थी।
इधर, चान्हो की दंपत्ति द्वारा युवती के शव पर अपनी बेटी होने का दावा किए जाने के बाद डीएनए मैच कराने की प्रक्रिया जारी है। डीएनए से मैच कराने के बाद ही परिजन को युवती का शव सौंपा जाएगा। खून से सना युवती का सिर कटा शव मिलने के बाद पुलिस ने सिर खोजने के लिए अथक प्रयास किए। इसके लिए 400 पुलिसकर्मियों को जंगल में सिर ढूंढने के लिए लगाया गया था। युवती की लाश मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए थे। कहा गया कि इसी मामले में रांची के किशोरगंज चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने झारखंड के मुख्?यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला रोकने की कोशिश की।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस की झड़प हुई। इसमें पुलिस को भी चोटें आई थी। गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई थी। युवती की लाश मिलने के बाद राज्य में माहौल गर्म हो गया। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने मामले को लेकर रांची में प्रदर्शन किया और राज्?यपाल के समक्ष राज्?य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। इसके बाद राज्यपाल ने डीजीपी, मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री से झारखंड में बढ़ती महिलाओं के प्रति बढ़ती घटनाओं को लेकर बात की।

Share this News...