नई दिल्ली 7 जनवरी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की परीक्षा 3 जुलाई को होगी। आज शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने तारीख का ऐलान किया.उन्होंने बताया कि परीक्षा आईआईटी खडग़पुर द्वारा आयोजित की जाएगी. उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं. सभी कैंडीडेट्स के पास तैयारी के लिए काफी समय है. मंत्री ने यह भी घोषणा की कि कक्षा 12 वीं की परीक्षा में न्यूनतम 75त्न कुल अंक प्राप्त करने की पात्रता मानदंड को समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक पेजों पर यह घोषणा की. इस साल, जेईई मेन फरवरी से मई तक चार सत्रों में आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन परीक्षा के अंतिम सत्र के परिणाम घोषित होने के बाद ही जेईई एडवांस का आयोजन होगा. छात्र इस बार जेईई में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड में कुछ छूट की उम्मीद कर सकते हैं.
दो शिफ्ट में ली जाएगी परीक्षा
जेईई एडवॉन्स्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जैसे ही परीक्षा खत्म हो जाएगी उसके कुछ दिन बाद ही आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उसके बाद रिजल्ट जारी की जाएगी.75 प्रतिशत अंकों मे भी दी गई छूट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज घोषणा की कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंकों के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में पात्रता परीक्षा में इस वर्ष भी छूट दी गई है.
शुरु हो चुके हैं जेईई मेन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन
जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2020 से शुरू हुई और 16 जनवरी, 2021 को समाप्त होगी. उम्मीदवार 17 जनवरी तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.