सिडनी,6 जनवरी रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल के स्थान पर सिडनी में 7 जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिये शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। चोटग्रस्ट उमेश यादव के स्थान पर नवदीप सैनी को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा। कोरोना प्रोटोकॉल तोडऩे के आरोपों का सामना कर रहे टीम इंडिया के 5 में से 4 खिलाडय़िों को सिडनी टेस्ट में जगह मिल गई है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ विवादों में आ गए थे। इनमें से पृथ्वी को छोडक़र बाकी खिलाडिय़ों को टीम में चुन लिया गया है।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ 1 जनवरी को मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए थे। वहां ये आउटडोर की जगह इनडोर सिटिंग में बैठे थे। एक फैन ने इन सभी का बिल चुकाया था और वीडियो भी बनाया था। इसी के बाद खिलाडय़िों पर कोरोना प्रोटोकॉल और बायो बबल से जु?े नियम तो?ने का आरोप लगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और वीसीसीआई इनके खिलाफ जांच कर रहा है। पांचों खिला?ी आइसोलेट किए गए थे। सिडनी पहुंचने से पहले इनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।
टीम इस तरह है
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।