डीसी मैडम !इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर मुखिया जी मांगते हैं दस हजार

दुमका ।दुधानी पंचायत क्षेत्र की अनेक महिलाएं मंगलवार को इंदिरा आवास दिलाने की फरियाद लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी से मिलीं। महिलाओं ने उपायुक्त से फरियाद की है कि उनलोगो का आवास जर्जर हालत में है ।चार पांच बार उनलोगो ने आवेदन दिया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उपायुक्त से मिलकर महिलाओं ने कहा इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर मुखिया दस हजार रुपए मांगता है । वार्ड सदस्य कौशल्या देवी भी इन महिलाओं के साथ आवेदन देने वालों में शामिल थी। कौशल्या देवी ने बताया कि काफी मिन्नत करने के बाद भी मुखिया नहीं माना। इस लिए उनलोगो ने उपायुक्त के पास गुहार लगाई है। जो महिलाएं फरियाद लेकर उपायुक्त से मिलने पहुंची थी उनलोगो की स्थिति खस्ताहाल है । घर काफी जर्जर है ।कभी बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। उपायुक्त से मिलने वाली महिलाओं में दुधानी पंचायत की कौशल्या देवी , चंपा देवी , सुनीता देवी , सुमित्रा देवी , अलका देवी , आशा देवी , शीला देवी , नीतू देवी , कल्पना देवी , सुलोचना देवी , मूर्ति देवी , पत्रिका देवी , चंपा देवी के साथ अन्य महिलाएं शामिल थी ।

Share this News...