ट्रंप की धमकी, नतीजे नहीं बदले तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा; अमेरिका में सियासी हडक़ंप

 

वाशिंगटन: अमेरिका में गत तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप अब भी नई-नई तरकीब अपनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। उन्होंने नतीजे को बदलने के लिए जॉर्जिया प्रांत के मुख्य चुनाव अधिकारी पर दबाव
बनाया और कहा कि उनकी हार को पलटने के लिए पर्याप्त वोटों की व्यवस्था करें। ट्रंप ने गत शनिवार को फोन कर करीब एक घंटे तक बात की थी और एक तरह से यह धमकी भी दी कि अगर ऐसा नहीं किया तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
गोपनीय तरीके से रिकॉर्ड किया गया बातचीत का यह ऑडियो रविवार को वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने जारी किया। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने भी ऑडियो हासिल किया है। रिकॉर्डिग के अनुसार, ट्रंप ने जॉर्जिया के मुख्य चुनाव अधिकारी ब्रेड रेफेनस्पर्जर
से कहा कि उन्हें मतों की दोबारा गिनती करानी चाहिए, ताकि बाइडन की जगह वह जीत जाएं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रिपब्लिकन अधिकारी से कहा, ‘मैं सिर्फ 11 हजार 780 वोट चाहता हूं। इसका इंतजाम किया जाए।’

Share this News...