, खड़गपुर : खड़गपुर पुस्तक मेला कोई औपचारिक आयोजन या प्रदर्शनी नहीं , इसका उद्देश्य बहुत व्यापक है । सही मायनों में यह मनुष्य के मिलन स्थल में परिवर्तित होना चाहिए। यह बात खड़गपुर पुस्तक मेला आयोजन कमेटी के सचिव देवाशीष चौधरी ने कही । आगामी ९ जनवरी से शुरू होने वाले पुस्तक मेले में जनसहभागिता के आह्वान को सोमवार को कमेटी की ओर से बाइक रैली निकाली गई । शहर के बड़ाबत्ती से निकली रैली में शामिल पांच सौ अधिक स्वयंसेवकों ने गोलबाजार , ट्रैफिक होते हुए शहर परिक्रमा की । रैली में शामिल प्रमुख हस्तियों में प्रो तपन पाल व सुनील माझी , अपूर्व चटर्जी , अपूर्व घोष , मोहम्मद अकबर , प्रशांत राय , बी . हरीश कुमार तथा ललित जायसवाल आदि शामिल रहे । बोगदा में रैली पथसभा में तब्दील हो गई । अपने संबोधन में कमेटी के सचिव देवाशीष चौधरी ने कहा कि कोरोना की आवश्यक सतर्कता के बीच पुस्तक मेले का आयोजन हो रहा है । सही मायनों में इसका उपयोग मिलन स्थल के रूप में होना चाहिए। जिसकी आज बड़ी जरुरत है । उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे पुस्तक मेले में आएं और कम से कम एक पुस्तक खरीद कर किसी को उपहार दें । इससे उन्हें अलग अनुभूति होगी और जीवन के प्रति नजरिया बदल जाएगा।