नई दिल्ली 3 जनवरी श्रीमती सोमा मण्डल ने सेल के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वह सेल की निदेशक (वाणिज्यिक) थी। सेल ज्वाइन करने से पहले वह नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) में निदेशक (वाणिज्यिक) के पद पर रहीं।
नए साल 2021 के पहले दिन, सेल अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद, उन्होंने सेल परिवार को संबोधित करते हुए कहा, “सेल के पास अपने कार्मिकों के उल्लेखनीय योगदान और नेतृत्व की दशकों की समृद्ध विरासत है। सेल हमेशा राष्ट्र निर्माण में आगे रहा है। “हर किसी की जि़ंदगी से जुड़ा हुआ है सेल” टैगलाइन में सेल का देश के भरोसेमंद इस्पात उत्पादक के रूप में महत्व बिलकुल साफ तरीके से दिखाई होता है।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला से 1984 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, श्रीमती मण्डल ने नालको में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया और वहां निदेशक (वाणिज्यिक) के पद तक पहुंची। वह 2017 में निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में सेल ज्वाइन किया और आज सेल अध्यक्ष का कार्यभार संभाला।