टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स, टाटा ब्लू स्कोप व जेसीएपीसीएल का हुआ विलय, बनी एक कंपनी

जमशेदपुर, 3 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स, टाटा ब्लू स्कोप व जेसीएपीसीएल को मिला कर एक कंपनी बन गई है. टाटा स्टील प्रबंधन विलय की पहले ही घोषणा कर चुकी है. टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स टाटा स्टील की सहायक कंपनी बन गई है.
टाटा स्टील ने एक जनवरी को दो कंपनियों के इक्विटी शेयर टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड में शेयर किए. टाटा स्टील प्रबंधन पहले ही एक तरह का उत्पादन व व्यवसाय करने वाली कंपनियों के विलय करने की घोषणा कर चुकी है. इसके लिए कंपनी प्रबंधन डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट, लांग प्रोडक्ट और फ्लैट प्रोडक्ट के क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों को एक साथ करने की पहल कर रही है जिससे कंपनियों के बीच आपसी तालमेल भी बढ़ेगी और व्यवस्था को सरलीकरण करने में भी मदद मिलेगी. तीनों कंपनियों के विलय से शेयरधारकों के हित के लिए मूल्य को भी पुर्नगठित किया जा सकेगा. इस पहल के रूप में कंपनी ने पिछले दिनों जमशेदपुर कंटीन्युअस एनीङ्क्षलग एंड प्रोसेङ्क्षसग कंपनी जेसीएपीसीपीएल में अपनी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हस्तांतरित किया. साथ ही 50 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा ब्लूस्कोप स्टील, टीबीएसपीएल में किया है जो अब टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स टीएसडीपीएल नाम की पूर्ण स्वामित्व् वाली कंपनी बन गई है. वर्तमान में जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनीङ्क्षलग एंड प्रोसेङ्क्षसग कंपनी, जेसीएपीसीपीएल में टाटा स्टील के लगभग 73.03 करोड इक्विटी शेयर है जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये हैं. जेसीएपीसीपीएल एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जिसमें टाटा स्टील की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है. 31 मार्च 2020 तक, टाटा स्टील के वित्तीय वक्तव्यों के अनुसार जेसीएपीसीपीएल का शुद्ध मूल्य 428.60 करोड़ रुपये था. टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम उत्पादों के 6,46,53,134 राउंड ऑफ इक्विटी शेयरों के रूप में विचाराधीन है, जो टाटा स्टील को 129 रुपये प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपये का अंकित मूल्य शामिल है. टाटा ब्लूस्कोप स्टील टीबीएसपीएल) में टाटा स्टील के 10 रुपये फेस वैल्यू के 43.30 करोड इक्विटी शेयर हैं। टीबीएसपीएल एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जिसमें टाटा स्टील की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है. 31 मार्च 2020 तक, टाटा स्टील के वित्तीय वक्तव्यों के अनुसार टाटा ब्लूस्कोप का शुद्ध मूल्य 469.97 करोड़ रुपये था, जबकि टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम के में टाटा स्टील के लगभग 10.94 करोड़ इक्विटी शेयर है. 17,40,77,940 इक्विटी शेयरों के आवंटन के बाद, टीएसडीपीएल में टाटा स्टील की हिस्सेदारी बढक़र 24,23,27,940 इक्विटी शेयर हो गई. टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्टस टाटा स्टील की सहायक कंपनी बन गई है.
——————-
टाटा स्टील की सहयोगी कंपनियां चार कलस्टर में बंटेंगी: नरेन्द्रन
टाटा स्टील प्रबंधन सूत्रों की मानें तो टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने एक जनवरी को डब्ल्यूयूजीओ मेंं केक कटिंग में घोषणा की थी कि सभी सहयोगी कंपनियों को चार कलस्टर मेंं बंाटा जाएगा. उन्होंने कहा था कि कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, सर्विसेज व डाउन स्ट्रीम की कंपनियों को मिलाकर चार कंपनियों बनायी जाएंगी. माना जा रहा है जल्द ही अन्य कंपनियों के विलय की घोषणा की जाएगी.

Share this News...