जमशेदपुर-  घर में घुसकर कल्लू घोष की पत्नी की हत्या

जमशेदपुर 3 जनवरी संवाददाता बिष्टुपुर के हरिजन बस्ती धातकीडीह में रविवार की रात 8.30 बजे 38 वर्षीया जुली घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। अपराधियों द्वारा घर में घुसकर उसके सर पर सटाकर गोली मारी गई जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका केा बेटा 20 वर्षीय सनी घोष को मिली थी। उसने शोर मचाना शुरू किया। आस पड़ोस के लोग पहुंच गए। स्थानीय लोगों सुरेश मुखी और अन्य की मदद से उसे टीएमएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना पाकर विष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घर से एक खोखा भी बरामद किया है घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया और पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर कोई बाहरी नहीं था बस्ती के लोग हैं किसी की हिम्मत नहीं है कि बस्ती में घुस घुस कर किसी को गोली मार दी.
घर में औंधे मुंह गिरी थी महिला
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला औंधे मुँह अपने घर पर पड़ी थी। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे यह लग रहा है कि अपराधियों ने महिला के साथ मारपीट भी की है। महिला ने बीच-बचाव किया होगा।घर पर अकेली थी जुली
जुली घोष अपराधी कल्लू घोष की पत्नी है। कल्लू घोष की यह पहली पत्नी थी। उसकी दूसरी पत्नी लोलो घोष के दो बच्चे हैं। कल्लू घोष की 16 मई 2016 को हत्या हो गयी थी। इस मामले में उसके चार फुफेरे भाई उलिया मुखी, टीका मुखी, विकास मुखी और ज्योति मुखी और ममेरे चचेरे भाई कुजली गणेष को उम्र कैद की सजा हुई है। इस मामले में जुली घोष गवाह थी। । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जूली उसके बारे में यह जानकारी मिली है कि वह घर पर ही ब्राउन शुगर समेत अन्य नशीले पदार्थ का कारोबार करती थी ढ्ढ हत्या के पीछे भी एक कारण हो सकता है वही उसके पति कल्लू घोष हत्याकांड में धतकीडीह के ही हुलिया मुखी और उसके सहयोगियों ने हत्या कर दी थी जिस मामले में होलिया मुखी और उसके सहयोगी जेल में बंद हो यह भी माना जा रहा है कि उस हत्या कांड में ऐसी पत्नी और बेटा गवाह है हत्या के आया ऐया कारण हो सकता है घटना के संबंध में सुरेश मुखिया ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ ठक्कर बाबा कल आपके पास बैठे हुए थे . अचानक 9:05 बजे से सूचना मिली की जूली की हत्या कर दी गई है सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर गए देखे तो 1 दिन में पड़ी हुई थी और घर में कोई नहीं था तत्काल पुलिस को सूचना दी गई घटनास्थल पर सिटी एसपी समेत डीएसपी थानेदार और पुलिस अधिकारी पहुंचे से पूछताछ की गई है हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर कर रहे थे.

Share this News...