टीडब्ल्यूयू: जनवरी में ही हो सकता है चुनाव

यूनियन के पदाधिकारियों की बैठकसोमवार को , चुनाव कराने पर होगा मंथन

जमशेदपुर, 3 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव जनवरी में ही कराने की संभावना है. इसे लेकर यूनियन पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. यूनियन के सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. सत्ता पक्ष के आठ पदाधिकारी एक साथ हैं तो दूसरी ओर से महामंत्री सतीश सिंह व वाइस प्रेसीडेंट हरिशंकर सिंह ने सत्ता पक्ष के खिलाफ विपक्ष का समर्थन कर दिया है.
टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की सोमवार की सुबह करीब नौ बजे यूनियन में बैठक होगी जिसमें जल्द चुनाव कराने पर मंथन किया जाएगा. यूनियन के वर्तमान नेतृत्व का कार्यकाल 15 फरवरी तक है. वहीं यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्होंने शुरू में ही चुनाव नहीं लडऩे की घोषणा कर दी है. चुनाव में आठ पदाधिकारी एक साथ दिख रहे हैं तो दूसरी ओर महामंत्री सतीश सिंह व वाइस प्रेसीडेंट हरिशंकर सिंह सत्ता पक्ष के पदाधिकारियों का विरोध करते हुए चुनाव मेें विपक्ष को समर्थन कर दिया है. पिछले दिनों आठ पदाधिकारियों की टीम में भी खींचतान शुरू हो गई थी. लेकिन बाद में सभी एकजुट हो गए हैं. टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट अरविन्द पांडेय के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं विपक्ष ने यूनियन के पूर्व डिप्टी प्रेसीडेंट ने संजीव चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लडऩे की घोषणा की है. सत्ता पक्ष व विपक्ष ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो यूनियन के आठ पदाधिकारियों का प्रयास है कि यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं इसलिए उनके कार्यकाल में चुनाव करा लिया जाए, जिसका यूनियन के आठ पदाधिकारियों की टीम को फायदा मिलेगा. विपक्ष भी जल्द चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. यूनियन के पदाधिकारियों बैठक में चुनाव की तारीख तय किए जाने की संभावना है. कोरोना महामारी का असर फिलहाल जारी है. लोगों को वैक्सीन लगाया जााना है. यूनियन नेतृत्व के पास वर्तमान में कोई संवैधानिक संकट नहीं है कि उन्हें तय समय के अंदर ही चुनाव करा लेना है. चर्चा है कि यूनियन नेतृत्व 28 जनवरी तक चुनाव करा लेगी. यूनियन का चुनाव कब कराया जाए इसके लिए कंपनी प्रबंधन से अनुमति मिलने का इंतजार है. यूनियन के पदाधिकारी प्रबंधन से मिलकर ही चुनाव की तारीख की घोषणा कराने का प्रयास कर रहे हैं.

Share this News...