चाईबासा में डायन के नाम पर पति पत्नी की हत्या

ें
जमीन हथियाने का षड्यंत्र

नोवामुंडी,3 जनवरी (रिपोर्टर) नोवामुंडी थाना से आधा किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित तोडेतोपा बस्ती में पुश्तैनी जमीन को हथियाने की नीयत से परिडा दम्पति की कथित डायन का आरोप लगाकर 6 पडोसियों ने मिलकर बडी बेरहमी से लात,घूसों,डंडों,पत्थरों व टांगी से दौडा दौडा कर मार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतकों में पति बिष्णु परिडा उर्फ गुटला (37) तथा उनकी पत्नी फुरगुन परिडा (33) शामिल हैं. खबर के अनुसार, मृतका फुरगुन नोवामुंडी मौजा महूदी के डाकुवा बामन तिरिया की पुत्री थी. वह शादी करने के बाद भी ससुराल जैंतगढ नहीं गई और उनके पिताजी के मृत्यु के बाद उनके घर पर ही अपने पति गुटला के साथ रहती थी. दोनों के एक 8 वर्ष के पुत्र भी हैं. शनिवार की रात नव वर्ष के जश्न में तोडेतोपा बस्ती में दो घरों में डीजे और एक घर में सिनेमा शो दिखायी गई थी. तेज साऊंड में डीजे बजाये जाने की वजह से इन दोनों को मौत के घाट उतार दिए जाने के दौरान चिखने व चिल्लाने की आवाज भी लोगों को सुनायी नहीं दी. लोकल पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर आयी और हत्या के दरम्यान इस्तेमाल किए गए खून से सना टांगी व पत्थरों को जब्त कर लिया और ग्रामीणों के सामने पंच नामा तैयार कर पति व पत्नी के शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया,

8 साल के अनाथ हुए नादान बच्चे ने हत्यारों को पकडवाया

मृतक गुटला परिडा व फुरगुन परिडा के अनाथ हुए आठ साल के बच्चे बबलु ने हत्यारों द्वारा उनके माता पिता को उनकी आँखों के सामने काटते हुए देखा था. तोडेतोपा बस्ती में हत्यारों के नाम बताने की हिमाकत किसी ने भी नही किया, अबोध बच्चे ने घर घर पुलिस को ले गये और हत्यारों के नाम भी बताया. पुलिस ने घटनाक्रम के 10 घंटों के अंदर ही 3 हत्यारों को धर दबोच कर थाना ले गई. अब अनाथ बच्चे की जान को भी इन हत्यारों के परिजनों से खतरा हो गया है. पुलिस ने बच्चे को भी संरक्षण देते हुए थाना ले गई. साथ ही, हत्यारे रघुनाथ तिरिया,जयपाल तिरिया,रोयाराम तिरिया व बामन तिरिया उर्फ मोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,लेकिन बुधराम तिरिया व दशमुनी तिरिया घटना को अंजाम देने के बाद गाँव घर से फरार हो गए. इस संदर्भ में पुलिस ने

Share this News...