जमशेदपुरःभाजपा जिला मंत्री और रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह ने सिख समाज की बेटी की शादी कराई और कहा कि किसी बेटी का विवाह सम्पन्न कराना बड़ी सेवा होती है। बिरसानगर की बेटी और नामदा बस्ती के लड़के का विवाह संपन्न करवाने के उपरांत मंजीत सिंह ने कहा कि इस तरह के काम से मन में खुशी महसूस होती है. मंजीत सिंह का कहना है कि सारा समाज एक परिवार के ही जैसा है और सारे समाज को एकजुट करने के लिए इस तरह के आयोजन करते रहने चाहिए. सिंह का कहना है कि समाज में किसी की बेटी भी अपनी बेटी होती है इसलिए कोई भी बेटी पैसे की कमी की वजह से घर में बैठी नहीं रहनी चाहिए.श्री गिल ने कहा कि इसी तरह आगे भी कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी कराते रहेंगे.कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीजीपीसी के प्रधान महेंद्र सिंह,झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह,भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गुंजन यादव,बस्ती विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष खेमलाल चौधरी,गोलमुरी मंडल पदाधिकारी और रंगरेटा महासभा प्रधान व सदस्य शामिल हुए. सबों ने मंजीत गिल की प्रशंसा की कहा कि हमेशा इस तरह के काम करते हैं ताकि समाज में एकता बनी रहे.
खाने में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए और बाराती का स्वागत मिलन कराया गया.