Jamshedpur.अवैध खनन के मामले में उपायुक्त की सारी सख्ती अब बेमानी लगने लगी है।गुड़ाबंधा थाना क्षेत्र स्थित मुड़ाठाकरां पंचायत के रेडुआ घाट में बालू का अवैध खनन धडल्ले से चल रहा है।
गत सप्ता उपयुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान बालू कालाबजारी और चोरी रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था । घाटशिला एस डी ओ को निर्देशित करते हुए कालाबजारी पर अंकुश लगाने की जवाबदेही तय की गई थी।बताया जाता है कि उपयुक्त के कड़े रुख के बाद सरकारी अमला हरकत में तो आ गया मगर अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने में असफल रहा। गत दिनों बंगाल से आ रहे बालू लोड कुछ वाहनों को पकड़ कर धलभुगढ़ थाना के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि गुड़ाबंधा थाना अंतर्गत रेडुआ एवं मुसाबनी थाना अंतर्गत सोनागड़ा बालू घाट में अवैध खनन पहले के भांति चलता रहा। एक अनुमान के अनुसार अकेले रेडुआ बालू घाट से प्रति दिन सौ से डेढ़ सौ ट्रेक्टर बालू का उठाव हो रहा है । इस अवैध उठाव में स्थानीय प्रशासन के लोग भी लिप्त बताए जाते हैं ।