जुड़वा बेटियों को मां ने ठुकराया तो अविवाहित डॉक्टर ने लिया गोद

 

लखनऊ, 1 january आज के युग में भी बेटियां का तिरस्कार जारी हैं लेकिन इसी बीच ऐसे भी लोग मौजूद हैं जो किसी और की बेटियों को गले से लगाने को तैयार हैं। यूपी के फर्रुखाबाद में जुड़वा बेटियों को जन्म देने के बाद मां ने दोनों को ठुकरा दिया. इसके बाद महिला का इलाज करने वाली अविवाहित डॉक्टर कोमल यादव ने उन्हें अपना कर एक मिसाल पेश किया है. सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की खूब तारीफ हो रही है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने अविवाहित महिला डॉक्टर कोमल यादव को इस बारे में निर्णय लेने के पहले समझाने की कई बार कोशिश की. लेकिन, डॉक्टर ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों जुड़वा बेटियों को लेकर अपने गांव पहुंच गयी. खास बात यह है कि डॉक्टर कोमल का कहना है कि वो शादी भी उसी से करेंगी जो इन दोनों बच्चियों को अपनायेगा. अविवाहित डॉक्टर ने इस कदम की आईएएस अधिकारी अवनीष शरण ने सराहना करते हुए बताया कि वर्तमान में कोमल यादव फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में तैनात हैं. वहीं, सोशल मीडिया डॉक्टर कोमल यादव की स्टोरी को शेयर करते हुए उनकी खूब सराहना हो रही है.

Share this News...