सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का गरीबों को मिलेगा लाभ
रांची 1 जनवरी राजधानी रांची में नये साल 2021 के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। । इसके तहत धुर्वा के आनी गांव में 1108 लाइट हाउस का निर्माण होगा। धुर्वा स्थित पंचमुखी मंदिर के पीछे आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल रहे।
रांची के साथ देश के चार शहर इंदौर, राजकोट, अगरतल्ला और लखनऊ में भी इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री ने जिस सोच और दूरदर्शिता के साथ आवास निर्माण के क्षेत्र में गति लाने के लिए यह योजना शुरू की है , उसका लाभ शहरों में रहनेवाले गरीबों-मजदूरों और बेघरों को मिलेगा।
लाभुकों को हिस्सेदारी में राहत देने का आग्रह
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रांची में लाइट हाउस परियोजना के अंतर्गत 1108 आवास बनाए जाने हैं। इस परियोजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ लाभुकों को भी हिस्सेदारी देनी है। लेकिन, झारखंड पिछड़ा राज्य है। योजना में जो हिस्सेदारी तय की गई है, उसे देना उनके लिए बहुत आसान नहीं। मुख्यमंत्री ने गरीबों और मजदूरों के आर्थिक हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री से इस योजना में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी बढ़ाने का आग्रह किया, ताकि उनपर ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ सके।
5.50 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण
सिंगापुर की तर्ज पर धुर्वा में 1108 लाइट हाउस का निर्माण 5.50 एकड़ जमीन पर होगा। इसके बगल में 2 एकड़ जमीन पर पहले प्री कास्ट कारखाना लगेगा, ताकि लाइट हाउस का निर्माण किया जा सके। जैसे-जैसे फ्लैट बनते जाएंगे, उन्हें चिह्नित जमीन पर ले जाकर एक के बाद एक रखा जाएगा। निर्माण स्थल के पास लगाए जाने वाली फैक्ट्री में फ्लाई एश ईंट बनाई जाएंगी। इसे सीमेंट के साथ माइक्रो सलिकिया आदि केमिकल मिलाकर जोड़ा जाएगा। दीवारें व फर्श बनने के बाद पहले से ढली छड़, सीमेंट, गिट्टी की छत जोड़ दी जाएगी। इसके बाद ट्रॉली के जरिए फ्लैट को निर्माण स्थल पर ले जाकर एक के ऊपर एक क्रेन के जरिए रख दिया जाएगा।
निम्न वर्ग को मिलेंगे फ्लैट, चुकाने होंगे 6.79 लाख रुपए
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को प्रोजेक्ट में लॉटरी से फ्लैट मिलेंगे। एक आवास की लागत करीब 13.29 लाख रुपए होगी। इसमें 5.50 लाख रुपए केंद्र, 1 लाख रुपए राज्य सरकार और 6.79 लाख रुपए लाभुकों को देना होगा। बैंक लोन भी मुहैया कराया जाएगा।
फ्लैट में रहने वालों को ये सुविधाएं मिलेंगी
एक फ्लैट का कारपेट एरिया 315 वर्गफीट होगा।
एक बेडरूम, एक हॉल, किचन, बाथरूम सहित बालकनी होंगे।
बिजली-पानी, पार्क, कम्यूनिटी हॉल आदि मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।
बहुमंजिली होने के कारण लाई स्पीड लिफ्ट और वाहन पार्किंग के लिए भी जगह होगी।