टाटा स्टील ने वेस्ट बोकारो में उत्पादकता बढ़ाने को लांच किया पाइप कन्वेयर

एमडी ने किया वचुर्अल कन्वेयर का उद्घाटन
जमशेदपुर, 30 दिसम्बर (रिपोर्टर): टाटा स्टील टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार कर उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहती है. इसी प्रयास के तहत टाटा स्टील ने वेस्ट बोकारो डिवीजन के अपने ओपनकास्ट कोल माइंस में एक अत्याधुनिक लॉग पाइप कन्वेयर स्थापित किया बुधवार को टाटा स्टील के सीईओ व एमडी टी वी नरेंद्रन ने एलपीसीका वर्चुअल उद्घाटन किया. उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल अभ्यासोंका कार्यान्वयन खनन परिचालनों के लिए महत्वपूर्ण सक्सेस फैक्टर हैं. लॉंग पाइप कन्वेयर उत्पादकता में सुधार करेगा और कोयला परिवहन में पर्यावरणीय फुटङ्क्षप्रट को कम करने में मदद करेगा. वेस्ट बोकारो में टेक्नोलॉजी के विकास के अलावा, चार किलोमीटर का यह एलपीसी प्रोजेक्ट टाटा स्टील का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. 61 वर्ष पुराने मोनो-केबल और बाय-केबल रोपवे प्रणाली के स्थान पर स्थापित यह एलपीसी एक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी है, सुरक्षा और पर्यावरण-स्नेहीसस्टेनेबल खनन अभ्यासों के प्रति टाटा स्टील की प्रतिबद्धता को दोहराता है. मौजूदा रोपवे परिवहन प्रणाली की जगह अब एलपीसी वॉशरियों से कोयला व बाय-प्रोडक्ट चैनपुर रेलवे साइङ्क्षडग तक लाएगा. कन्वेयर को एक नियंत्रित स्टार्ट ट्रांसमिशन ड्राइव द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें आग-प्रतिरोधी गुणों के साथ एक स्टील कॉर्ड बेल्ट होता है. कन्वेयर के ऊपर दो मेंटेनेंस ट्रॉलियां मेंटेनेंस स्टाफ और सभी आवश्यक उपकरण वहन करेगी. इस पाइप कन्वेयर में न केवल जीरो स्पिलेज होगा, बल्कि यह शोर-रहित. वेस्ट बोकारो डिवीजन की उत्पादकता को और बेहतर करेगा.

 

Share this News...