सरायकेला, 30 दिसंबर (रिपोर्टर): सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने वर्ष 2020 में कड़ी मेहनत और लगन से काम करते हुए इस वर्ष कुल 1010 अपराधियों की गिरफ्तारी की और 45 हथियारों के साथ कारतूस और आईईडी की बरामदगी की. अपराधियों में 26 नक्सली और उनके समर्थक शामिल थे. 11 साइबर अपराधियों को भी पकड़ा गया. 8 अपराधी गैंगो के 49 बदमाशों को जेल भेजा गया.
जिला पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 12 लूट , एक डकैती और 25 हत्याकांडों का उद्भेदन किया गया. इस वर्ष चोरी के 37 दोपहिया, 5 चारपहिया वाहन और 47 चुराये गए मोबाइल बरामद किया गया. मादक पदार्थों और अबैध शराब अड्डों के खिलाफ पुलिस ने सालों भर अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में ब्राउन शूगर, गांजा, अफीम के अलावे देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की गयी और इन मामलों में 144 संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने खनिज पदार्थों में बालू के अवैध उत्खन्न और परिचालन को रोकने के लिए 16 मामले दर्ज किए जिनमें 38 लोगों को गिरफ्तार किया. आरक्षी अधीक्षक मो. अर्शी के नेतृत्व में जिला पुलिस का खुफिया तंत्र भी काफी सतर्क रहा.