ब्रिटेन से एक और युवती पहुंची जमशेदपुर, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

बारीडीह की रहने वाली है युवती
परिवार के चार सदस्यों की भी की गई कोरोना जांच
जमशेदपुर, 29 दिसम्बर (रिपोर्टर): ब्रिटेन में कोरोना के दूसरे रूप स्ट्रेन वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ब्रिटेन से आने वाले लोगों पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर है. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलती है किसी तरह की लापरवाही नहीं करते हुए तत्काल आने वाले लोग के घर पर पहुंच कर कोरोना जांच को सैम्पल लिए जाते हैं. मंगलवार को एक और युवती ब्रिटेन से जमशेदपुर पहुंची. स्वास्थ्य विभाग ने युवती का कोरोना का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया. देर शाम युवती की जांच रिपोर्ट आयी जो निगेटिव हैं.
मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग को ब्रिटेन से एक और युवती जमशेदपुर आयी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पर पहुंची व युवती का सैम्पल ले लिया. उसके सम्पर्क में आए परिवार के चार लोगों का सैम्पल लिया गया. सभी की रैपिड एंजीटन टेस्ट व आरटी पीसीआर जांच की गई. देर शाम उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी. स्वास्थ्य विभाग ने युवती समेत परिवार के चार अन्य सदस्यों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा.साहिर पाल ने बताया कि युवती ब्रिटेन से नई दिल्ली आयी थी. नई दिल्ली से जमशेदपुर आयी है. वह बारीडीह की रहने वाली है. उसके सम्पर्क में परिवार के चार लोग आए थे. सभी लोगों का कोरोना का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया. उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. ब्रिटेन से छ: लोग पहले भी जमशेदपुर आये थे जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव है. मानगो के मानगो के एक, सोनारी के दो, बिष्टुपुर के एक, राहरगोड़ा के एक व एग्रिको के एक व्यक्ति थे. उन्होंने कहा कि सभी लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव है. उन्हें एक सप्ताह तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है.

Share this News...