अबुआ राज का एक साल, 511 को मिला नियुक्ति पत्र,कृषि ऋण माफ

रांची,29 दिसंबर झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने 511 लोगों को सरकारी नौकरी के लिये नियुक्ति पत्र दिया। इस मौके पर उन्होंने किसानों के 50 हजार रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि पिछले साल मुझे पूर्व की सरकार ने खाली खजाने की चाभी सौंपी थी। हर विभाग कर्ज में डूबा था। जब सरकार आई थी तो स्थिति भयावह थी। दूसरे महीने में तनख्वाह कैसे दिया जाएगा, ये भी सोचना प?ता था। मैं वादा करता हूं कि पांच साल बाद झारखंड को किसी के सामने भीख मांगने की जरूरत नहीं प?ेगी। न वर्ल्ड बैंक के सामने और न केंद्र सरकार के सामने हाथ फैलाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 साल पहले सरप्लस बजट वाला राज्य कैसे देश का पिछड़ा राज्य बन गया, यह सोचने वाली बात है। उन्होंने कहा कि राज्य स्वावलंबी कैसे बने, 20 साल में इस पर कभी चर्चा नहीं हुई।
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज ऐसे कई राज्य हैं, जहां कोयला नहीं है, अभ्रक नहीं है। चांदी नहीं है। हमारे पास ये सब होने के बाद भी पिछड़े हैं। हमारे पास खिलाडिय़ों की खान है, जो देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। कला-संस्कृति की अपार संभावनाएं हैं लेकिन इस दिशा में कभी काम ही नहीं हुआ है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि एक तो हम खाली खजाने से जूझ रहे थे ऊपर से कोरोना की मार। चुनौती ये थी कि पूर्ववर्ती सरकार ने सरकारी अस्पताल को बीमार बना दिया था। जहां एक भी वेंटिलेटर नहीं थे। राज्यवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि राज्यवासियों के चेहरे पर मुस्कान आये, यही वर्तमान की झारखंड सरकार की सोच है. इसी के तहत हमारी सरकार आगे बढ़ रही है.
हमने इसे भी स्वीकार किया और आज कोरोना से बेहतर तरीके से मुकाबला करने में हम देश में दूसरे-तीसरे स्थान पर हैं।
हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण आज तक छ्वक्कस्ष्ट पर उंगलियां उठती रही। 20 साल में छठी परीक्षा का आयोजन भी सही से नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अब इसे दूर किया जाएगा। जनवरी के पहले सप्ताह में कैलेंडर जारी कर के छ्वक्कस्ष्ट की नियुक्तियां लागत शुरू की जाएगी और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

मनरेगा में मजदूरी 300 रुपए किया जाएगा
सीएम ने कहा कि ग्रामीणों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसमें मनरेगा अहम भूमिका निभा रहा है। सरकार मनरेगा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

सरकार जनता के भरोसे पर खरा उतर रही है: आरपीएन सिंह
इस मौके पर कांग्रेस नेता सह प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि 1 साल पहले जब इसी मैदान में हेमंत सरकार शपथ ले रही थी तो लोगों की आंखों में मैंने भरोसा देखा था। अब सरकार उनके भरोसे पर खरा उतर रही है। कोविड जैसी महामारी के बाद भी हेमंत सरकार ने किसानों की कर्जमाफी, सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित करने संबंधी कई बड़ेे निर्णय लिए।

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि जब भी विभागीय अधिकारियों के साथ विकास की बात की जाती, तो पूर्व की सरकार की हजारों -करोड़ों का बकाया सबसे पहले सामने आता है. गरीबों को मुफ्त में बिजली देने के वादे पर काम शुरू हुआ, तो बिजली विभाग में भी हजार- दो हजार करोड़ का बकाया पाया गया.

उन्होंने कहा कि कुछ नयी योजना के तहत कुछ निर्णय लिया जाये, तो पता चलता है कि उस विभाग में पहले से हजार- दो हजार करोड़ का बकाया है. पूर्व की सरकारों की हजारों- करोड़ों के कर्ज को भी हमें ही चुकाना है. इसके बावजूद हमारी सरकार ने व्यवस्था को पटरी पर लाने की भरपूर कोशिश कर रही है.

इसी का परिणाम है कि अब झारखंड धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. आने वाले 4 साल में नया झारखंड दिखेगा. झारखंड आत्मनिर्भर बनेगा. राज्य के संसाधनों से झारखंड का विकास होगा. इसके लिए राज्यवासियों के सहयोग की अपील भी की.
पांच बड़ी योजनाओं की शुरुआत की.

हेमंत सोरेन ने सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर ं आयोजित कार्यक्रम में कई योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा पर बल दिया और महिला हेल्पलाइन 181 का शुभारंभ किया. महिला सशक्तीकरण को लेकर सखी मंडल की दीदियों को सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने ऋण की राशि दी. 30000 सखी मंडलों को 300 करोड़ की राशि बैंक लिंकेज के जरिए दिया गया.

इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की । राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी। राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माल्?यार्पण किया।

Share this News...