धालभूमगढ,28 दिसम्बर (संवाददाता)-अनुमंडल मुख्यालय घाटशिला से लगभग 11 किमी दूर धालभूमगढ़ में हवाई पट्टी अब आसपास के ग्रामीणों के लिए धान की मिसाई एवं सुखाने की जगह बन गई है। यहां किसान धान की ढेरी लगा जाते हैं फिर उसे फैलाकर सुखाते हैं। ग्रामीण हवाई पट्टी का इस्तेमाल अपनी फसलों के लिए कर रहे हैं। जानकारी हो 24 जनवरी 2019 को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व सांसद विद्युतवरण महतो ने बड़े तामझाम के साथ धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया था।
घोषणा की गई थी कि एयरपोर्ट के लिए 100 करोड़ रुपए स्वीकृत भी हो चुके हैं तथा बहुत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन लगभग दो साल बीतने को आया पर एयरपोर्ट की एक ईंट तक नहीं जुड़ सकी है। हालांकि, बीते विधानसभा चुनाव के पूर्व तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने हर हाल में अक्टूबर महीने से एयरपोर्ट का काम चालू करने की घोषणा की थी, लेकिन वह घोषणा भी हवा हवाई साबित हुई।