किसी पद का मोह नहीं
पटना,26 decemberअरु्णाचल प्रदेश की घटना के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद आज मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे अब नहीं रहना सीएम। एनडीए गठबंधन जिसे चाहे बना दें सीएम। मुझे किसी पद का मोह नहीं है। नीतीश कुमार के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। पटना में जदयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का दूसरा और अंतिम दिन था। इसके बाद जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने आज रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जदयू ने अरूणाचल प्रदेश की घटना पर नाराजगी जताई है। जदयू के छह विधायकों को भाजपा ने मंत्रिमंडल में शामिल करने की बजाय उन्हें अपने दल में ही शामिल कर लिया है। यह अच्छा नहीं किया । हमें इसपर बेहद दुख है। यह गठबंधन की राजनीति के लिए अच्?छा संकेत नहीं है।
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अरूणाचल प्रदेश की घटना से बेहद दुखी हैं। उनका यह ताजा बयान इसी घटना से जोडक़र देखा जा रहा है। बिहार में भी अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है। इसे लेकर भी कई तरहकी अटकलें लगाई जा रही हैं।