भाषा संस्कृति पर चर्चा
सोनुवा। संवाददाता
सोनुवा के छनकटा डैम में रविवार को आदिवासी कुड़मी समाज का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के हर जगह से काफी संख्या में समाज के महिला व पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम में कुड़मी जाति भाषा संस्कृति के बचाव पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष कदम बिहारी महतो, जिला सचिव संजीव महतो, जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर महतो, शशिभूषण महतो, अम्बिका चरण महतो, नागेश्वर महतो आदि ने संबोधित करते हुए भाषा व संस्कृति बचाव का आह्वान किया। उन्होंने कुड़मी के पारम्परिक रीति-रिवाज, पर्व-त्यौहार का पालन करने साथ आपसी सहयोग बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में आगामी 2021 जनगणना के दौरान समाज के लोगों को जाति कुड़मी, भाषा कुड़माली व धर्म सरना दर्ज करने को लेकर समाज के लोगों को जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई। समाज के लोगों ने कुड़मी जाति को एसटी का दर्जा देने को लेकर सरकार से मांग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र महतो व डॉक्टर महतो ने किया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़े के थाप पर पारम्परिक नृत्य किया। मौके पर काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर करने वाले विद्यार्थी सुरज महतो, सुशांत गौरव, प्राची महतो, लक्ष्मी महतो, प्रियानी महतो समेत कई विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
फोटो – सोनुवा के छनकटा डैम में आदिवासी कुड़मी समाज के कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते अतिथि।