कानपुर वाला विकास दुबे आज सुबह नाटकीय घटनाक्रम में कानपुर में मारा गया। पुलिस का दावा उज्जैन से लाते समय रास्ते में वाहन पलट गया और पुलिस की पिस्तौल छीन कर भागने लगा।तब पुलिस ने गोली चलाई। उसे कानपुर अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया।
उज्जैन से उत्तर प्रदेश ले जाने के क्रम में एसटीएफ से पिस्तौल छीनने का प्रयास करनेवाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे कानपुर में मारा गया. पुलिस के अनुसार पुलिस से पिस्टल छीनने का बाद भागने की कोशिश की. इस क्रम में पुलिस का वाहन भी पलट गई. इसके बाद मुठभेड़ हुई, जिसमे अपराधी को गोली लगी, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.