चर्चित होटल अल्कोर मामले में होटल मालिक राजीव सिंह दुग्गल, राजेश मेगोतिया उर्फ लड्डू मेगोतिया, शरद पोद्दार समेत सात अभियुक्तों की जमानत आज उच्च न्यायालय रांची ने स्वीकृत कर दी। लगभग 70 दिन जेल में रहने के बाद आज सबको जमानत मिली । एक अभियुक्त जग्गी की याचिका पर अभी सुनवाई नही हुई है । अतएव उसे अभी जेल में रहना होगा। आदेश कल तक यहां जेल में फैक्स होने के बाद बेल प्राप्त अभियुक्तों के रिहा होने की संभावना है। लड्डू मेगोतिया हज़ारी प्रजापति मामले में रिमांड होने और जिला कोर्ट द्वारा ज़मानत अस्वीकृत होने के कारण अभी रिहा नहीं हो सकते। इस मामले में भी ज़मानत के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाने की खबर है। फिलहाल बीमारी के इलाज के लिए उन्हें एम जी एम अस्पताल में रखा गया है।