*डॉ. आर एन झा वर्तमान में सिविल सर्जन का कार्य देखेंगे*
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान जिस समर्पण भावना से डॉक्टरों ने काम किया निश्चित रूप से उनका योगदान सराहनीय है उक्त बातें उपायुक्त ने आज समाहरणालय सभागार में डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा। सर्व प्रथम उन्होंने डॉक्टर्स डे के अवसर पर सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी।उन्होंने चिकित्सको के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में कोविड19 के अत्यधिक मामले आने के बावजूद चिकित्सकों के अथक प्रयास से स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि आप सभी ने जिस प्रकार इस कठिन परिस्थिति में जिला प्रशासन का हर कदम पर सहयोग किया है उसके लिए आप सभी का बहुत बहुत आभार। उन्होंने कहा कि अभी कोविड 19 से जंग जारी और हमें उम्मीद है कि आप सब इसी प्रकार लोगो को सेवा देते रहेंगे। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर परिस्थिति में आप सभी का पूरा सहयोग मिला इसके लिए आप लोगो की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में भी आप सबों ने अपने धैर्य का परिचय दिया जिससे हम कोविड 19 पर काबू पा सके। आज पूर्वी सिंहभूम जिले में कोविड19 से सम्बन्धित मामले नियंत्रण में हैं, यह अच्छी बात है। उन्होंने डॉक्टर्स डे के अवसर पर उपस्थित डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, पूर्व सिविल सर्जन, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक एवं उपाधीक्षक, एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य, टाटा मेन अस्पताल, टाटा मोटर अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित थे।