सिविल सर्जन ने डॉक्टरों व कर्मचारियों को दी बधाई
सदर अस्पताल में होगी चिकित्सकों की कमी दूर
जमशेदपुर, 26 जून (रिपोर्टर): केन्द्र सरकार की ओर से सदर अस्पताल को लगातार चौथी बार कायाकल्प अवार्ड मिला. जिले के नौ स्वास्थ्य केन्द्रों को भी कायाकल्प अवार्ड मिला. सदर अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ केन्द्रों को अवार्ड मिलने पर सिविल सर्जन डा. महेश्वर प्रसाद ने डॉक्टरों व कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी जल्द दूर होगी, इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं.
केन्द्र सरकार की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला के सदर अस्पताल, चाकुलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जुगसलाई सीएचसी, मुसाबनी सीएचसी, बिरसानगर उप स्वास्थ्य केन्द्र, चाकुलिया के मानुषमुडिय़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुड़ाबांधा के ङ्क्षसघपुरा स्थित पीएचसी, पोटका के हल्दीपोखर स्थित पीएचसी, चाकुलिया के ङ्क्षसघुरगौरी पीएचसी व टेल्को के लक्ष्मीनगर स्थित अर्बन प्राथमिक हेल्थ सेंटर को कायाकल्प अवार्ड मिला. सदर अस्पताल को सांत्वना पुरस्कार भी मिला. सदर अस्पताल को पहली बार 2017 में कायाकल्प अवार्ड मिला था. उस समय 50 हजार रुपये मिला था. सदर अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड मिलने से तीन लाख रुपये मिलेेगा. स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र को दो लाख रुपये से 50 हजार रुपये तक मिलेगा. पहली बार एक साथ दस पुरस्कार मिलने के बाद डॉक्टर व कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. इस मौके पर सिविल सर्जन डा. महेश्वर प्रसाद ने कायाकल्प अवार्ड मिलने पर डॉक्टरों व कर्मचारियों को बधाई दी. 30 जून को सिविल सर्जन सेवानिवृत्त हो रहे हैं इस बीच उनके खिलाफ जो षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की कोशिश हो रही है उससे वे आहत भी महसूस कर रहे हैं जबकि उनके खिलाफ आज तक किसी भी मामले का कोई आरोप नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत व सेवाभाव का ही परिणाम है कि सदर अस्पताल लगातार आगे बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में सदर अस्पताल में और सुविधाएं बढ़ेंगी. इससे मरीज को दूसरे अस्पताल में जाना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल में डॉक्टरों की की दूर होगी इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.