चाईबासा पुलिस,CRPF, कोबरा बटालियन,झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम के द्वारा एन्टी नक्सल अभियान चला

चाईबासा जिला के सरजामबुरु- संगाजाटा क्षेत्र में चाईबासा पुलिस,CRPF, कोबरा बटालियन,झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम के द्वारा प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के विरुद्ध आसूचना आधारित एक सघन अभियान चलाया गया।इस एन्टी नक्सल अभियान के दौरान अंजदबेड़ा, मायलिपि,जोजोहातू, मेरालगढ़ा,लोआबेड़ा,सांडीबुरु,मारादीरी,तिरीबेड़ा,नरसंडा,कुईड़ा इत्यादि गाँव के आसपास के जंगलों एवं पहाड़ियों में सर्च एवं एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गई।अभियान का उद्देश्य उक्त क्षेत्रों के ग्रामीणों के मन से माओवादियों के भय को समाप्त करना,क्षेत्र की जनता तक सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना था।साथ ही अपील भी की गई कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत माओवादी लोकतंत्र और विकास की मुख्य धारा में शामिल हो जाए और जनहित में योगदान दें।उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र से 12 जून को अभियान के दौरान संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सीरीज में लगी 64 IED बरामद किया गया था और उनको यथास्थान निष्क्रिय किया गया था।

Share this News...