जमशेदपुर, 10 जून (रिपोर्टर) : राजमहल के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने ‘वर्चुअल रैलीÓ के माध्यम से जुगसलाई विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. रैली को जुगसलाई मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जिला महामंत्री सह जुगसलाई विधानसभा प्रभारी अनिल मोदी के साथ सोशल दूरी का पालन करते हुए एक स्थान पर एकत्रित होकर सुना. सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ते हुए वर्चुअल रैली में भाग लिया. जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत आठों मंडल में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने छोटे-छोटे समूहों में रैली का लाइव प्रसारण देखा.
इस दौरान विधायक अनंत ओझा ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कपड़ा व जूते-चप्पल कारोबार से जुड़े व्यवसायी की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी ने पत्र लिखकर सरकार से इन दुकानों को खोलने का आग्रह किया है. व्यपारियों द्वारा शर्तो के साथ दुकान खोलने की बात पर भी प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता समझ से परे है. उक्त कार्यक्रम वर्चुअल संवाद के जिला संयोजक प्रभाकर प्रसाद की देखरेख में सम्पन्न हुआ. इस दौरान मोचीराम बाउरी, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, विमल जालान समेत विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद थे.