बडाजामदा कोर मिनिरल्स के पास ७५० टन अवैध लौह अयस्क जब्त, दो गिरफ्तार

चाईबासा कार्यालय, 08 जून : पश्चिी सिहभूम के खदान क्षेत्र ब$डाजामदा स्थित कोर मिनिरल्स के पास की गयी छापामारी में ७५० टन अवैध लौह अयस्क बरामद किया गया है। इस संबंध में गुवा थाना कांड संख्या २०/२० दिनांक ०८.०६.२० धारा ३०७/४२०/३४ भादवि एवं ४/२१ एमएमबीआर एक्ट तथा ४/५४ जेएमआरडी एक्ट के तहत ६ लोगो पर मामला दर्ज किया गया है और कांड के नामजद अभियुक्त जॉनसन पुरती एवं राकेश ठाकुर को गिरतार किया गया है। पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा को ब$डाजामदा क्षेत्र में लौह अयस्क का अवैध खनन, भण्डारण तथा परिवहन की गुप्त सूचना मिल थी। उन्होंने उपायुक्त से समन्वय स्थापित कर एक टीम का गठन किया। टीम में खनन निरीक्षक चाईबासा गणेश चन्द्र परि$डा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू डा हिरालाल रवि, पुलिस निरीक्षक किरीबुरू शिवपुजन बहेलिया, जामदा ओपी प्रभारी सोमनाथ सोरेन एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के जवान शामिल थे। टीम द्वारा छापामारी की गयी तो कोर मिनिरल्स के प्लोट पर ७५० टन अवैध लौह अयस्क का भण्डारण पाया गया, जिसे जप्त कर लिया गया। लौह अयस्क के अवैध भण्डारण करने वाले की पहचान जमीन मालिक जॉनसन पुरती, राकेश ठाकुर दोनो ब$डाजामदा, मो साहिद एवं डेबरा दोनो मझगांव के रूप में की गयी। प्रारंभिक अनुसंाधन के क्रम में उक्त चारो सहित जेसीबी चालक मंटू सिंह एवं जेसीबी के मालिक कुल ६ लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा ने बताया कि ब$डाजामदा ओपी क्षेत्र, गुवा थाना, नोवामुण्डी थाना तथा किरीबुरू थाना क्षेत्र में खनन विभाग चाईबासा एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पुलिस द्वारा अवैध रूप से लौह अयस्क का खनन, परिवहन एवं उठाव की रोकथाम हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। जिला खनन विभाग चाईबासा के अधिकारियो के सहयोग से उक्त सभी क्षेत्रो में सत्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने पुन: कहा कि लौह अयस्क का अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण करते पाये गये तो उनके विरूद्घ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share this News...