जमशेदपुर, 7 जून (रिपोर्टर) : कदमा में सभी समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें जमशेदपुर अक्षेस द्वारा सामुदायिक भवनों को अपने कब्जे में लेने के लिये चिपकाये जा रहे नोटिस और ताला लगाये जाने पर आक्रोश जताया गया. वक्ताओं ने कहा कि अक्षेस के इस कदम से समाज के लोगों में काफी आक्रोश है, जो कभी भी आंदोलन का रुप ले सकते हैं. कहा कि समाज के विकास हेतु सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया था, लेकिन अक्षेस का यह कदम काफी अव्यवहारिक है. इसके रख-रखाव व संचालन काफी पारदर्शी तरीके से होता है. समाज के लोगों द्वारा इसे उपलब्ध भी कराया जाता है.
आज की बैठक में अजय कुमार वर्मा, केपी सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, रवि कांत सिंह, शंकर रेड्डी, महेश, जय कुमार, चित्तरंजन वर्मा, रामपुकार प्रसाद, दिलीप कुमार रजक, विक्रांत कुमार, महेश राम, सुनाराम टुडू, तारक मुखर्जी, गोपाल जायसवाल सहित क्षत्रिय समाज, रजक समाज, भारतीय तरुण संघ, भारतीय बजरंग अखाड़ा, पुष्पांजलि क्लब, सीएच एरिया धोबी घाट, ब्रह्मर्षि विकास मंच कदमा, चित्रांश समाज, जमशेदपुर विश्वकर्मा कारीगर संघ, आदिवासी जाहेरथान, रामनगर कल्याण समिति सामुदायिक भवन एवं दुर्गापूजा कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद थे.