स्कूल प्रबंधनों की अभिभावकों से अपील

जमशेदपुर। निजी स्कूल प्रबंधनों द्वारा अभिभावकों को एक अपील जारी की गई है जिसमे स्कूल फीस जमा करने की सलाह दी गयी है । इसमें कहा गया है
आपके बच्चों का प्रथम आवधिक सिलेबस पूरा पढ़ाया जा चुका है। हालांकि इस वैश्विक महामारी के दौर में जहां पूरी दुनियां, कल-कारखाने, कार्यालय ,ऑफिस सब बंद पड़े रहे ,वही सभी कठिनाइयों के बीच हम शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को पढ़ाने का कार्य लगातार चलता रहा। इसमें अभिभावकों का भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ ।
किंतु बच्चों की स्कूल फीस को लेकर एक *गलतफहमी* बनी हुई है। जिससे यह बात सामने आई है कि अभिभावकों से 3 महीने की फीस ना ली जाए जबकि सरकार की ओर से इस प्रकार की कोई *लिखित सूचना* विद्यालय को नहीं दी गई है।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि मई तक की फीस 20 जून 2020 तक अवश्य जमा करवा दें।
अगर भविष्य में फीस माफी से संबंधित कोई निर्देश सरकार से प्राप्त होता है तो अगले 2 महीने की फीस आपसे नहीं ली जाएगी।
उम्मीद है कि आप अपने बच्चों के भविष्य से समझौता ना करते हुए जल्द ही फीस जमा करवा देंगे।

Share this News...