जमशेदपुर, 6 जून (रिपोर्टर): जमशेदपुर के कोरोना के मरीजों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है उसे देखते हुए टीएमएच में और बेहतर तैयारी की जा रही है. टाटा स्टील की ओर से टीएमएच में ऑटोमेटिक आरएनए स्टैक्टसन मशीन मंगायी जा रही है जिससे प्रतिदिन करीब 500 कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी. संभावना है कि दो सप्ताह में टीएमएच में मशीन लग जाएगी. इस मशीन से संदिग्ध मरीजों की जांच महंगी होगी लेकिन टीएमएच प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों व जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए लोगों से सरकारी दर 4500 रुपये ही लेगी.
शनिवार की शाम टाटा स्टील की ओर से टेली कांफें्रंसिंग का आयोजन किया गया जिसमें टीएमएच के जीएम डा. राजन चौधरी, टाटा स्टील के चीफ सीएसआर सौरभ राय व चीफ कॉरपोरेट कम्युनिकेशन कुलवीन सूरी मीडिया से जुड़े. इस मौके पर टीएमएच के जीएम डा. राजन चौधरी ने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. टीएमएच में प्रतिदिन 150 से 180 कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना की जिस तरह से मरीज बढ़े हैं उसमें अधिकतर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैम्पल को लेकर जांच करने में समय लगता है क्योंकि अलग-अलग जांच की जाती है. शहरवासियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक आरएनए स्टैक्टसन मशीन लगायी जा रही है. उन्होंने कहा कि करीब दो सप्ताह में मशीन लग जाएगी. उन्होंने कहा कि मशीन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. मशीन के लिए टेक्नीशियन व टेस्ट किट काफी महंगी है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो दर तय किया गया है वहीं सामान्य लोगों से लिया जाएगा.
———–
कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर युवा
टीएमएच के जीएम डा. राजन चौधरी ने कहा कि टीएमएच में अब तक जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं उनमें अधिकतर 15 से 30 वर्ष के युवा हैं. मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत अधिक है. उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के कम ही मरीज भर्ती हैं. मरीजों में कोरोना के अलावा हार्ट, ब्लड प्रेशर, किडनी संबंधी कई बीमारी होती है जिससे उनके ठीक होने में समय लगता है.
—————-
टीएमएच के कोई भी डॉक्टर व नर्स संक्रमित नहीं
उन्होंने कहा कि टीएमएम में कोरोना के अब तक जितने भी मरीज आए हैं उनके इलाज करने में कोई भी डॉक्टर, नर्स या कर्मचारी संक्रमित नहीं हुए हैं क्योंकि उन्हें पूरी सुरक्षित तरीके से रखा जाता है. उनलोगों को पूरी किट दी जाती है जिससे कहीं से कोई संक्रमण की आशंका नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच करने के अलावा कार्डियक के भी डॉक्टर वार्ड में जाते हैं उन्हें किट उपलब्ध करायी जाती है.
—————-
टीएमएच में अब तक 180 मरीज आए, 45 की छुट्टी
डॉ. राजन चौधरी ने कहा कि टीएमएच में अब तक 180 कोरोना पॉजिटिव के मरीज भर्ती हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनमें से 45 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि छुट्टी हुए लोगों में पूर्वी सिंहभूम के 39 लोग जबकि सरायकेला खरसावां के 6 लोग भर्ती हुए हैं. टीएमएच में अभी 107 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है जबकि अन्य संदिग्ध मरीज हैं.
—————-
कदमा जीटी हॉस्टल व नर्सिंग हॉस्टल में बढ़ाया जाएगा बेड
टीएमएच के जीएम डा. राजन चौधरी ने कहा कि शहर में प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ रही है जिससे कोरोना के मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर कदमा स्थित जीटी हॉस्टल, नङ्क्षर्सग हॉस्टल में भी बेड बढ़ाया जाएगा. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर व मैन पावर भी पूरी तरह से तैयार हैं.