भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मानगो दाइगुट्टू कंटेनमेंट जॉन के 19 परिवारों को खाद्य सामग्री का पैकेट उपलब्ध कराया

मानगो दाइगुट्टू कंटेनमेंट जॉन के निवासियों की सूचना पर आज भारतीय जन मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा संयोजक मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों से मिला एवं उनकी समस्याओं को जाना। स्थानीय निवासियों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अब तक यहां के निवासियों के लिए प्रशासन के द्वारा खाद्य सामग्री एवं अन्य सुविधाओं के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों से मिलने के बाद मुकुल मिश्रा ने उन लोगों को बताया कि वे अविलंब इसकी सूचना जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को देंगे एवं प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों तक उनकी समस्याओं को पहुँचायेंगे। स्थानीय निवासियों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कान्टेंन्मेंट जोन में 19 ऐसे परिवार हैं जो काफी ज्यादा जरूरतमंद हैं। उन्हें तत्काल भारतीय जन मोर्चा की ओर से खाद्य सामग्री का पैकेट उपलब्ध कराया गया। इस प्रतिनिधिमंडल में कुलविंदर सिंह पन्नू, प्रवीण सिंह, संतोष भगत, धर्मेंद्र कुमार, नित्यानंद सिन्हा, धनजी पांडे, शंभू पासवान आदि शामिल थे।

Share this News...