नई दिल्ली: 30 मई देश में लॉकडाउन 5.0 को लागू हो गया है. अब ये 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा. शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसको लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी किए है.लॉकडाउन-5 को अनलॉक-1 का नाम दिया गया है.
मुख्य बातें
लॉकडाउन-5 को अनलॉक-1 का नाम दिया गया है
होटल और रेस्टूरेंट 8 जून से खुलेंगे
30 जून तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
8 जून से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत
सामाजिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी
8 जून से शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे
सिनेमाघर खोलने का फैसला जुलाई में लिया जाएगा
फेज-3 में मेट्रो खोलने का फैसला होगा
जुलाई में स्कूल खोलने का फैसला होगा
कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे
इससे पहले कब-कब लागू हुआ लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को आखिरी दिन है. चौथा लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए लगाया गया था. इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल से 3 मई और 4 मई से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया था.