जमशेदपुर : गोविंदपुर रेलवे फाटक के पास व्यवसायी वर्ग के एक ही परिवार के 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के दूसरे दिन गुरुवार को जिला प्रशासन का पूरा महकमा गोविंदपुर पहुंचा। सुबह से ही एसडीओ सीओ, बीडीओ समेत आला अधिकारी पहुंचकर मुआयना करने लगे थे। इस दौरान कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में रहने वाले वाशिंदों की सूची बनाई जा रही थी। इसके लिए बीएलओ को वोटर सूची के साथ बुलाया गया था। बीएलओ सूची को छांट कर रहने वालों का लिस्ट बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 100 लोग कंटेनमेंट जोन में रहते हैं। करीब 100 घरों के परिवार की होगी जांच गोविंदपुर के कंटेनमेंट जोन में करीब 100 लोगों की सूची बन रही है। सभी लोगों से गहन पूछताछ के बाद रेलवे फाटक के पास बने तहसील कचहरी में डॉक्टरों द्वारा जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें एमजीएम अस्पताल तथा विग इंग्लिश स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जा सकता है। इन सभी घरों में जाकर वॉलिंटियर जरूरत के सामान की इच्छा करने वाले लोगों को राशन समेत अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराएंगे। राम मंदिर के पास बनाए गए कंट्रोल रूम गोविंदपुर राम मंदिर के पास बने विश्वकर्मा मंदिर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सारी गतिविधियां यहीं से संचालित की जाएंगी। इसके लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि जिसमें मुखिया पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य शामिल होकर सहयोग करेंगे। अनिश्चित काल के लिए बंद हुआ पेट्रोल पंप एवं बैंक ऑफ इंडिया जिला प्रशासन के द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित डॉक्टर मुर्मू के क्लीनिक से लेकर रेलवे फाटक तक सभी दुकान को प्रतिष्ठान पूर्णता बंद कर दिए गए हैं। इसमें पॉजिटिव पाए गए व्यवसायी के घर से 10 कदम पहले बैंक ऑफ इंडिया एवं पेट्रोल पंप भी बंद कर दिए गए हैं।