जमशेदपुर :- बारीडीह बस्ती के लोहिया पथ के रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था इसके बाद
परिवार के चार सदस्य को टीएमएच में भर्ती कराया गया था आज इन चारों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है जिससे प्रशासन के साथ बस्ती के लोगों ने राहत की सांस ली शुक्रवार को हजारीबाग से 3, धनबाद से 1 कोरोना +ve मरीज की पुष्टि, झारखंड में कुल संख्या हुई 207*