*उपायुक्त, एसएसपी पहुंचे चाकुलिया, दोनों वरीय पदाधिकारियों की निगरानी में की जा रही अग्रेतर कार्रवाई*
*संक्रमितों के संपर्क के आए लोगों को आइसोलेट किया गया, विस्तृत कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कारर्वाई जारी*
*संक्रमितों के घर के आस-पास के क्षेत्र में किया गया बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम की स्थापना, वॉलंटियर की मदद से कंटेनमेंट जोन में घर-घर होगी आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति*
चाकुलिया प्रखंड में दो कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों के घर के आसपास के क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर बैरिकेडिंग कर दी गई है तथा उक्त क्षेत्र में आवागमन को पूर्णत: वर्जित कर दिया गया है। उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला तथा एसएसपी श्री एम. तमिल वाणन की निगरानी में दोनों संक्रमितों के विस्तृत कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। पूरे कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा चुका है।
*उपायुक्त* ने बताया कि संक्रमितों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और इनफ्लूएंजा तथा सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या की जांच की जा रही है। प्रयास है कि अन्य संभावित संक्रमित व्यक्ति यदि हों तो उनको तत्काल चिन्हित कर आईसोलेट करते हुए चिकित्सीय सुविधा दी जा सके। साथ ही साथ कंटेनमेंट जोन या बफर जोन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग का जो दिशा-निर्देश है उसका पालन किया जा रहा है। बैरिकेडिंग की जा चुकी है, लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं है। कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। वॉलंटियर के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति केंटनमेंट जोन में घर-घर की जाएगी।
*एसएसपी* ने बताया कि दोनों कोरोना संक्रमित के पुष्टि होने पर कल रात से ही प्रशासन ने मुस्तैदी से काम करते हुए उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया। कंटेनमेंट जोन/बफर जोन में करीब 1400-1500 परिवार आएंगे। इस क्षेत्र में बैरिकेंडिंग कर दी गई है, कंटेनमेंट क्षेत्र के कुल 7 पिकेट में 24 घंटे तीन पाली में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। किसी भी व्यक्ति की आवाजाही वर्जित है सिर्फ सरकारी कर्मचारी, साफ-सफाई करने वाले लोग या वॉलंटियर ही इस क्षेत्र में अपनी गतिविधि जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि देर रात करने के उपरांत ही जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। उपायुक्त के निदेश पर संक्रमितों को रात में ही टीएमएच के कोविड वार्ड में ईलाज के लिए भर्ती किया जा चुका था। उपायुक्त एवं एसएसपी की मौजूदगी में चाकुलिया प्रखंड के कंटेनमेंमट जोन में आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।