ग्रामीण ईलाके पर मनरेगा का कार्य प्रारंभ होने पर मजदूरों मे खुशी का लहर

रवि सेन
चांडिल: लाँकडाउन के चलते मजदुरों को आवस्यक समान भी खरीदना मुस्कील हो रहा है, ऐसे समय मे सरकार द्वारा क्षेत्र में मनरेगा आदि कार्य प्रारम्भ होने से मजदूरों को काम मिला. गुरुवार को ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमरा, सालुकडीह आदि गांवों मे मनरेगा योजना से तालाब, डोभा व ट्रैंच काँम बाँण्ड आदि कार्य का शुभारंभ किया गया जिससे मजदूरों में खुशी का माहौल देखा गया. इस संबंध में प्रखंड बीकास पदाघिकारी सत्येंद्र महतो ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र मे मनरेगा आदि से कार्य का शुभारंभ किया गया ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके. उन्होंने बताया कि सौ प्रतिशत मजदुरी वाले कार्य को ही प्राथमिकता के साथ लिया जा रहा व नये जाँव कार्ड भी बनाया जा रहा है. मजदुर नरोत्तम सिंह मुंडा ने बताया कि 40 दिनों से अधिक समय तक लाँकडाउन मे कार्य बंद रहने से सब्जी, दवा आदि आवस्यक समान भी खरीदने के लिए पैसे नही है. मनरेगा आदि निर्माण का कार्य चलने से राहत महसूस हो रहा है. वही निर्मण कार्य मे सोशल डीस्टेंस बनाकर तालाब निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

Share this News...