चक्रधरपूर।
विधायक सुखराम उरांव के वेतनमान मद से लोक डाउन 2-0 में लगभग ढाई सौ लोगों को तीन मेडिकल हॉल से नि:शुल्क दवा उपलब्ध हो पाया। चक्रधरपुर शहर के तीन मेडिकल हॉल में से जलाराम मेडिकल हॉल इतवारी बाजार , गणनायक मेडिकल हॉल व अशोक मेडिकल हॉल पवन चौक से लोगों को दवा मिला।
इधर लॉक डाउन 3-0 का घोषणा के साथ ही पुनः 17 मई तक दवा उपलब्ध कराने की घोषणा के साथ तीनों मेडिकल हॉल के मालिक को विधायक सुखराम उरांव ने दिशा-निर्देश देते हुए जरूरतमंदों को दवा देने का निर्देश जारी किया है यह दवा भी पहले की नियमानुसार ही जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाएंगे । उन्होंने यह भी कहा कि पहले जिस नियम के मुताबिक दवा उपलब्ध किया जा रहा था उसी नियम के तहत ही अभी भी दवा उपलब्ध होंगे ।
विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि तीन मेडिकल हॉल के मालिकों एवं कर्मचारियों को भी दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं कि लोगों को उन्होंने समय पर दवा उपलब्ध कराया उन्होंने आगे भी 17 मई तक इसी तरह कार्य करने की घोषणा की ।उन्होंने यह भी कहा कि यदि 17 मई के बाद देश में पुन लॉक डाउन की तिथि बढ़ेगी तो पुनः दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा।