कोटा से लौटे विद्याधियों को हेम क्वोरेंटाइन में रहने का निदेश शहर आने पर उपायुक्त, एसएसपी ने की आगवानी, दिये कई जरुरु टिप्स

जमशेदपुर, 3 मई (रिपोर्टर) :- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के निर्णय के बाद प्रवासी मजदूर, पर्यटक, श्रद्धालु एवं छात्र-छात्राएं अपने प्रदेश लौटने लगे हैं. शनिवार को कोटा से छात्रों को लेकर रांची के हटिया स्टेशन पहुंची ट्रेन में पूर्वी सिंहभूम जिले के भी बच्चे शामिल थे जिन्हें प्रशासन की 10 बसें शनिवार मध्यरात्रि पारडीह चेकनाका (जमशेदपुर) लेकर पहुंची. वहां उनकी चिकित्सीय जांच की गयी. सभी बसों को रांची से रवानगी से पहले सैनिटाइज किया गया था.
बच्चों के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्या-क्या कदम उठाए जाने हैं इसकी पुख्ता तैयारी पूर्व में ही कर ली गई थी. बच्चों के पहुंचते ही उनके स्वाब का सैंपल कलेक्शन किया गया. सभी के नाम, पता, मोबाइल नंबर भी दर्ज किया गया. मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं एसएसपी एम तमिल वाणन ने बच्चों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा ‘होम क्वारंटाइनÓ में रहने के बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर सभी बच्चों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया. जिला प्रशासन ने पारडीह चेकनाका पर आवश्यक कार्रवाई के पश्चात सभी बच्चों को दंडाधिकारी की निगरानी में उनके निवास तक पहुंचाया गया.

कंट्रोल रुम से सभी पर रहेगी नजर
उपायुक्त ने उन विद्यार्थियों से कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से होम क्वारंटाइन में रहनेवाले सभी बच्चों पर निगरानी रखी जाएगी. इसलिये वे अगले 28 दिनों तक स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए क्वारंटाइन में ही रहें.

परेशानी हो तो करें संपर्क
एसएसपी ने भी बच्चों को होम क्वारंटाइन के नियमों के अक्षरश: अनुपालन की बात कही तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 9431301355, 0657-2440111, 8987510050 (व्हाट्सएप्प) उपलब्ध कराते हुए संपर्क करने की बात कही.

Share this News...