पटमदा के जोड़सा शक्तिश्वर शिव मंदिर का वार्षिक चड़क मेला चढ़ी कोरोना वायरस की भेट, अपौचारिक मात्र हुई पूजा अर्चना

पटमदा :- पटमदा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव जोड़सा शक्तिश्वर शिव मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिक चड़क मेला शनिवार से शुरू होना था लेकिन इसबार कोरोना वायरस की भेट चढ़ गई। मंदिर में सोसल डिस्टेंस का ख्याल रखतें हुए श्रद्धालुओं ने शनि व रविवार को अपौचारिक मात्र पूजा अर्चना की। मेला के दौरान आयोजित होने वाले में सारे कार्यक्रमों को आयोजक कमेटी ने रद्द कर दिया हैं । कार्यक्रमों को रद्द कर देने से तीन दिनों तक गुलजार रहने वाले मंदिर परिसर में वीरान सा छा गई हैं। जानकारी देते हुए आयोजक कमेटी के सदस्यों श्याम पद सिंह, प्रवीर कुंभकार व नवीन कुंभकार ने बताया कि इस क्षेत्र के सबसे पुरानी मंदिर होने के कारण पश्चिम बंगाल समेत आसपास गांवों से भी श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के पूजा अर्चना में शामिल होकर पुण्य की भागीदारी बनते हैं लेकिन इसबार देश में कोरोना वायरस के लिए केंद्र सरकार की की ओर से लगाये गए लॉकडाउन के कारण मंदिर में भीड़ नही के बराबर हुई। अपौचारिक मात्र कुछ श्रद्धालुओं ने सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया कि एक साथ 5 से अधिक लोगों की भीड़ जमा होने से धारा 144 का उल्लंघन हो जाएगा और आयोजक कमेटी दंड के भागीदारी बनेंगे। बताया कि तीन दिवसीय चड़क मेला में रात्रि जागरण के रूप में छौ नृत्य, दूसरे दिन भोक्ता घूरा व अंतिम दिन छापल नृत्य का कार्यक्रम तय किया गया था जो रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों संख्याओं में लोगों की भीड़ जमा होती हैं।

Share this News...