युवाओं आपका अभिनंदन। माता-पिता परेशान न हों, आपके नौनिहालों की कुशलता की जिम्मेवारी हमारी :- हेमन्त सोरेन

*★कोटा से करीब एक हजार छात्र पहुंचे रांची…झारखण्ड पहुंच छात्रों खिले चेहरे, कहा- धन्यवाद मुख्यमंत्री जी*
==========================
लॉकडाउन में फंसे करीब एक हजार युवा झारखण्ड पहुंच चुके हैं। आप सभी युवाओं का अभिनंदन है। लॉकडाउन में आपके द्वारा बिताए हर पल की पीड़ा का आभास है मुझे। अब आप अपने घर आ चुके हैं। *मैं सभी बच्चों के अभिभावकों से कहना चाहता हूं कि आपके नौहिहालों के बेहतर स्वास्थ्य की जिम्मेवारी सरकार की है।* प्रशासन सही सलामत बच्चों को उनके घर तक पहुंचाएगा। विभिन्न जिलों के छात्र बस के माध्यम से अपने अपने घर को जाएंगे । रांची जिला के बच्चों को भी स्क्रीनिंग के बाद उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही।

*घबराने की आवश्यकता नहीं*

मुख्यमंत्री ने कहा छात्रों और अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं। रांची के बच्चों का अस्पताल में स्क्रीनिंग होगा। स्क्रीनिंग के बाद बसों के जरिए बच्चे घर जाएंगे। अगर संक्रमण का कोई लक्षण नजर आता है तो फिर इसके लिए अलग प्रक्रिया होगी।

Share this News...