चांडिल: ईचागढ़ के विघायक सविता महतो ने बुघवार को निमडीह प्रखंड क्षेत्र के सामानपुर चिरुगोड़ा, झिमड़ी, हेबेन व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के पारगामा में शोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगो के बीच भोजन बांट कर दीदी किचन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होने लोगो को सोशल डिस्टेंस, हाथ धोने व साफ सफाई रखने का भी अपील किय. इस दौरान विघायक ने लोगो से लाॅकडाउन का पालन करते हुए घरो में रहने का अपिल किया. इस अवसर पर निमडीह बीडीओ मुकेष कुमार, सीओ जयबंती देवगण, कुकड़ू बीडीओ गीरजा शंकर महतो, बसंत सिंह, हरे कृष्ण सिंह, नीलकमल महतो, शिबू महतो, मायाराम मांझी, हरिपद महतो, हरिदास महतो, प्रफुल्ल महतो, केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो, हेबन मुखिया, पटल महतो, सपन महतो, शक्तिपद महतो, कित्तीबास महतो, नबो किशोर हांसदा आदि उपस्थित थे.