जमशेदपुर- 94 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक प्रशासनिक अधिकारी समेत तीन संक्रमित, मानगो में सबसे अधिक 22 मामले

जमशेदपुर, 4 अप्रैल : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले मेें 1565 लोगों की जांच की गई जिसमें 94 पॉजिटिव मिले. मानगो में सबसे अधिक 22 पॉजिटिव मिले. जिला प्रशासन के एक अधिकारी भी पॉजिटिव मिले हैं जिनके परिवार के तीन सदस्य भी पॉजिटिव हैं.
रविवार को जिले में 1565 लोगों की जांच की गई जिसमें 94 पॉजिटिव मिले. जिले में 39 लोग संक्रमण मुक्त हुए. अब तक जिले में 19265 मरीज मिले हैं जबकि 18284 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले में 604 संक्रमित हो गए हैं. जिले की रिकवरी दर 95.37 प्रतिशत जबकि राज्य की 95.46 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 93.40 प्रतिशत है. मानगो में सबसे अधिक 22 मरीज, कदमा में नौ, बिष्टुपुर में तीन, सर्किट हाउस एरिया में आठ, साकची में छ:, बारीडीह में 3, बर्मामाइंस में दो, एग्रिको में चार, सोनारी में तीन, टेल्को में दो, बालीगुमा में दो, पोटका में एक, जुगसलाई में एक, सिदगोड़ा में एक व गोलमुरी में दो मरीज मिले हैं. वहीं 15 लोग किन क्षेत्रों के हैं यह पता नहीं चला है. शहरी क्षेत्र के 93 मरीज हैं.
—————–
जिले में एक लाख चार सौ 27 लोग ले चुके कोरोना वैक्सीन
जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान पर जोर दिया जा रहा है. केन्द्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार रविवार को भी लोगों को वैक्सीन दी गई. जिले में 7223 लोगों ने पहला डोज जबकि 329 लोगों ने दूसरा डोज लिया. अब तक जिले में एक लाख चार सौ 27 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज जबकि 20534 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. सरकारी टीकाकरण केन्द्र पर 4932 लोगों ने पहला डोज जबकि 232 लोगों ने दूसरा डोज लिया. प्राइवेट टीकाकरण केन्द्र पर 2291 लोगों ने पहला डोज जबकि 97 लोगों ने दूसरा डोज लिया.

Share this News...