जमशेदपुरमें मिले 93 कोरोना पॉजिटिव, मानगो में सबसे अधिक 16 मामले

जमशेदपुर, 2 अप्रैल : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को जिले में 2718 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 93 पॉजिटिव मिले. लोयला स्कूल की एक शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल को सील कर दिया गया. कोरोना के मरीज सबसे अधिक मानगो में 16 लोग जिनमेंं दो परिवार के दो-दो लोग हैं, साकची में दस समेत शहर के अन्य क्षेत्र के मरीज हैं.
शुक्रवार को जिले मे 2718 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 93 पॉजिटिव मिले. जिले में 31 लोग संक्रमण मुक्त हुए. जिले में अब तक 19070 मरीज मिल चुके हैं जबकि 18219 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 475 हो गई. शुक्रवार को लोयला स्कूल की एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव मिली जिसके बाद स्कूल को सील कर दिया गया. उपायुक्त सूरज कुमार ने जानकारी दी कि लोयला एक शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है. स्कूल के दोनों गेट को पूरी तरह से सील कर दिया गया. शुक्रवार को क्रिश्चियन समुदाय का गुड फ्राइडे भी था जिसमें समुदाय के लोग स्कूल परिसर में जाकर प्रेयर करते हैं. स्कूल के सील किए जाने के कारण स्कूल को भी सील कर दिया गया. बताया जाता है कि बच्चों के अभिभावकों को भी इस संबंध में नोटिस जारी कर अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने की जानकारी दे दी गई है. लोयोला स्कूल को सील करने की कार्रवाई जमशेदपुर अक्षेस की ओर से की गई है. जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि सील करने की जानकारी लोयोला स्कूल प्रबंधन को दे दी गई है, इस दौरान स्कूल का सैनिटाइजेशन भी प्रबंधन कराएगा. छात्रों व शिक्षकों की कोरोना जांच की जाएगी. मालूम हो कि डीबीएमएस स्कूल कदमा ने पहले ही छात्रों को कोविड जांच कराने के बाद ही स्कूल में आने की सूचना सार्वजनिक कर दी है. अब लायोला स्कूल प्रबंधन की ओर से भी यह सूचना जारी कर दी गई है। सोमवार को कई स्कूल इस दिशा में कदम बढ़ाएंगे। स्वास्थ्य विभाग भी छात्रों व शिक्षकों के कोविड जांच को लेकर अलग से पत्र जारी करना प्रारंभ कर दिया है। सभी स्कूलों में कोविड जांच कैंप भी लगाए जाने की बात बतायी जा रही है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पाल ने बताया कि स्कूलों को पत्र भेजने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. वर्तमान परिस्थिति में सबको सचेत रहने की जरूरत है. ऑफलाइन कक्षाओं में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि स्कूल जाने से पहले बच्चे का कोविड निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है. शहर के स्कूलों में कक्षा आठवीं से 12वीं तक के ही छात्र आ रहे हैं.

Share this News...