कोरोना से राहत: जिले में 579 पॉजिटिव, 923 ठीक, लगातार बढ रही रिकवरी दर

जमशेदपुर, 13 मई : जिले में कोरोना से पांच दिनों से में राहत मिल रही है. जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर बढ़ती जा रही है. जिले में 579 लोग पॉजिटिव मिले जबकि अलग-अलग अस्पताल से 923 लोग ठीक होकर घर पहुुंचे. कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई.
गुरुवार को जिले में 5677 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 579 पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर 3137, ट्रूनेट मशीन से 468 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 2072 लोगों की की गई. जिले में अलग-अलग अस्पताल से 923 लोग ठीक हुए. कोरोना से लोगों लोगों की मौत हुई. अब तक 894 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक जिले में 45002 मरीज मिले हैं जबकि 38723 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 5385 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिकवरी दर बढ़ कर 87.17 प्रतिशत है जबकि राज्य की 81.85 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 83 प्रतिशत है.
———————
जिले में 1388 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन
जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ कोरोना वैक्सीन देने का काम भी तेज कर दिया गया है. गुरुवार को जिले में 1388 लोगों ने पहला डोज जबकि 3408 लोगों ने दूसरा डोज लिया. अब तक जिले में 122668 लोगों ने पहला जबकि 59618 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. सरकारी सेंटर पर 1230 लोगों ने जबकि निजी सेंटर पर 158 लोगों ने वैक्सीन ली.

Share this News...