अब गंभीर बीमार को नहीं किया जाएगा रेफर-डा एन सिंह
जमशेदपुर 12 नवंबर गंगा मेमोरियल अस्पताल डिमना रोड, मानगो में आज 9 बेड के आईसीयू का शुभारंभ किया गया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा के एन सिंह ने इसका उद्घाटन किया। अस्पताल के संचालक प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ नागेंद्र सिंह ने बताया कि अब गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को कहीं और रेफर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साधन विहीन और सामान्य वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष सुविधा दी गई है। उनकी माता की इच्छा के अनुसार आईसीयू में भर्ती होने के समय पहले पैसा जमा करना जरूरी नहीं है। डॉ सिंह ने बताया कि आईसीयू का शुल्क आयुष्मान भारत के निर्धारित 4500 रु प्रतिदिन शुल्क के अनुरूप ही सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए भी उतना ही रहेगा। अगले 1 साल तक यह सुविधा लगातार जारी रहेगी । डॉ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन के कुछ केस जो अत्यंत गंभीर रूप में आते थे जिसमें आंत फटना, आंत में रुकावट आदि शामिल होते हैं, उनको पहले बड़े केंद्र में रेफर करना पड़ता था मगर अब उनका यही इलाज होगा । आईसीयू के उद्घाटन समारोह में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के एन सिंह के अलावे डॉ उमेश खान, डॉ अशोक, डॉ अरुण कुमार, डॉ एच एस पाल, डॉ दिलीप कुमार, आईएमए के अध्यक्ष जी सी मांझी आदि मौजूद थे । डॉक्टर माधव मिश्रा, डॉ अदिति, डॉ देव कुमार और डॉ सुरेंद्र कुमार में से तीन आईसीयू में मौजूद रहेंगे एनेस्थिस्ट के रूप में डॉक्टर रूद्रप्रकाश प्रताप एवं डॉ संजीव कुमार अपनी सेवा प्रदान करेंगे।