जख्मी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सूरज कुमार का टीएमएच में निधन

जमशेदपुर 9 दिसंबर संवाददाता आज सुबह 8:20 में घातक हथियारों से हमला कर जख्मी हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सूरज कुमार का टीएमएच निधन हो गया सूचना पाकर जिला के कई भाजपा नेता टीएमएच पहुंचे हुए हैं। मृतक के पिता विजय कुमार और उसके परिवार के सदस्य सगे संबंधी शुभचिंतक भी टीएमएच पहुंच गए हैं वहीं दूसरी ओर टीएमएच की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है थाना प्रभारी केके झा दल बल के साथ पहुंचे हुए हैं मृतक के शव को टीम में ले जाने की प्रक्रिया चल रही है सन्नाटा पसर गया है घर के आस-पास लोगों का तांता लग गया हर कोई शोक व्यक्त कर रहा है और परिजनों को संतावन भी दी जा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि 12 दिसंबर को मृतक की बहन की शादी है घर में शोक का माहौल है

Share this News...