शहर में मोबाइल, पर्स ,चेन छिनतंई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार, प्रयुक्त दो बाईक, 13 मोबाइल और पर्स बरामद

जमशेदपुर 9 मई संवाददाता जिला पुलिस की टीम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर मोबाइल पर्स और चेन छिनतंई करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है इस संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार ने खुलासा किया कि city एसपी विजय शंकर के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें धतकीडीह हरिजन बस्ती निवासी प्रथम मुखी दुकानदार बिष्टुपुर नार्दन टाउन आउटहाउस निवासी सौरभ बाग, बर्मामाइंस इस्लामनगर निवासी लखन सिंह उर्फ लंबू, वास्तु विहार मानगो निवासी मनीष कुमार, बिरसानगर जोन नंबर 6 निवासी नेलसन डेविड,धतकीडीह एबी ब्लॉक निवासी अकबर अंसारी और सरगना धीरज गंज सत्यवहानी आदित्यपुर निवासी बाबुल कुमार सालडीह बस्ती आदित्यपुर निवासी जय प्रीत सिंह उर्फ रॉकी को गिरफ्तार किया गया है. एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कदमा उलियान चौक के पास पुलिस चेकिंग के दरमियान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था जिनके पास घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या jh05 ch4333 और jh05bl7518 बरामद की गई है जिसमे घूम घूम कर शहर के कदमा बिष्टुपुर साकची और जुगसलाई में छिनतंई घटनाओं को अंजाम देते थे । जिनके द्वारा मार्केट और अन्य स्थानों में महिलाओं को अकेला पाकर घटना को अंजाम दिया जाता था छिनतंई किए गए सामानों को दुकानदार प्रथम मुखी के पास बेचा करते थे. दुकानदार का काम मोबाइल लॉक को तोड़ना भी होता था। नशा और एश मौज करने के लिए छिनतंई की घटनाओं को अंजाम देते थे। दो गिरोह के द्वारा शहर में घटनाओं को अंजाम दिया जाता था जिसके सरगना बाबुल कुमार और जय प्रीत सिंह रॉकी है । पूर्व में भी संगीन मामलों में जेल जा चुके हैं जिला पुलिस के द्वारा छिनतंई की कुल 7 घटनाओं का उद्भेदन किया गया है जो बिष्टुपुर कदमा जुगसलाई और साकची इलाके की है। साकची पुलिस के द्वारा 8 मई की रात छिनतंई करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। कुल 10 की गिरफ्तारी हुई है इस तरह शहर में छिनतंई की घटनाओं में रोक लगेगी। टीम में बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे पुलिस रिमांड पर लेकर भी पूछताछ करेंगे सभी के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं सभी ने अपना अपराध भी कबूल किया है। दो से ₹3000 में मोबाइल बेचा करते थे सभी को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया।

Share this News...