पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने करवाया नवजात का 75 हज़ार बिल माफ़

Jamshedpur,17 Dec: विगत दिनों चाईबासा निवासी रिज़वान खान (नाम बदला हुआ) की गर्भवती पत्नी को नाजुक स्थिति में जमशेदपुर स्थित TMH में भर्ती करवाया गया था। समय से पहले प्रसव होने के कारण महिला और शिशु दोनो की हालत काफ़ी नाज़ुक बनी हुई थी जिस कारण दोनो अस्पताल में ही इलाजरत थे।

परिवार वाले बिल चुकाने में असमर्थ थे। इसकी जानकारी प•सिंहभूम यूथ इंटक ज़िला अध्यक्ष कुतुबुद्दीन खान ने जमशेदपुर के पूर्व सांसद, तीन प्रदेश के प्रभारी एवं कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय कुमार को दी।
उत्तराखंड दौरे में होने के बावजूद डॉ अजय कुमार ने तुरंत टीएमएच प्रबंधन से बात कर महिला एवं नवजात शिशु का ₹75000 बिल माफ़ करवा दिया। अब महिला और शिशु दोनो स्वस्थ है। उन्होंने और उनके परिवार ने पूर्व सांसद डॉ अजय का आभार प्रकट किया।

Share this News...